Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस डर से छोड़ा ट्विटर, बताई ये वजह

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए तमाम राजनेता और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां आम लोगों से जुड़ते हैं और अपनी बातें उन तक पहुंचाते हैं। हालांकि कभी-कभी इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसान देह साबित हो जाता है। हाल ही में बॉलीवुड के महान डायरेक्टर अनुराग कश्यप सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है।

दरअसल बीते दिनों उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर निगेटिव ट्वीट किया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वहीं बीते चुनाव में उन्होंने भाजपा को भारी मतों से जीतने पर ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी जी आपके फॉलोअर्स मेरी बेटी को रेप की धमकी दे रहे हैं। अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल बढ़ा था।

इसके बाद उन्होंने बीती 10 अगस्त को अपना आखिरी ट्वीट किया और इसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही बंद कर दिया। उन्होंने शनिवार को अपना आखिरी ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह काफी समय से ट्विटर और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘जब आपके माता-पिता को कॉल पर और बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिल रही हों, तो उस पर कोई बात नहीं करना चाहता। कोई वजह भी नहीं है बात करने की। ठग शासन करेंगे और ठगी जीने का नया तरीका होगा। ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई।’

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को खुशियां मुबारक, ये मेरा आखिरी ट्वीट है, क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। अगर मैं बिना किसी डर के अपनी बात नहीं बोल सकता, तो इससे बेहतर है कि मैं कुछ न बोलूं, गुड बाय।’ इसके बाद कई लोग उनके समर्थन में बोलते दिख रहे हैं।