Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बनिहाल टनल के पास कार में धमाका, बाल- बाल बचा CRPF का काफिला

जम्मू-कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बनिहाल जिले के पास हाइवे पर एक संदिग्ध धमाका हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बनिहाल के जवाहर टनल के पास एक कार में हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बनिहाल के पास हुए इस धमाके के समय जवानों का काफिला वहां से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि यह धमाका एक सेंट्रो कार में हुआ है। फिलहाल ये धमाका कैसे हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है साथ ही हादसे में किसी तरह के नुकसान की बात भी सामने नहीं आई है।

हालांकि इस मामले में सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि कार में प्राइमा फेशियल धमाका एक सिलेंडर विस्फोट लगता है, CRPF का काफिला विस्फोट स्थल से काफी दूरी पर था। फिलहाल ये किसी तरह का हमला नजर नहीं आता है, बाकी इस मामले में जांच चल रही है।

गौरतलब है 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।