Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही बीजेपी, येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिल पेश किया दावा

बैंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर दिया है। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की है और नई सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल होने का दावा किया है। इस मुलाकात के लिए जाने से पहले उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यपाल से आज ही शपथ ग्रहण करवाने का अनुरोध करूंगा।’

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल से मुलाकात के बाद आज शाम छह बजे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरु हो चुकी है। यानी बीएस येद्दियुरप्पा चौथी बार राज्य की कमान संभालने वाले हैं। गौरतलब हो किकर्नाटक में बीते साल मई में सत्ता संभालने वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार मंगलवार को विश्वासमत परीक्षण के दौरान गिर गई थी। इसमें सरकार को 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिले। इसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) केआर रमेश कुमार ने सरकार से बागी होकर उसके गिरने की वजह बने कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायकों में से तीन को अयोग्य घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पीकर का कहना है कि बाकी मामलों में भी वे कुछ दिन में फैसला कर देंगे। विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं ‘क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि उनमें 100 फीसदी स्वेच्छा या ईमानदारी नहीं है।’ जिन तीन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है उनमें दो कांग्रेस के हैं और एक निर्दलीय।