Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है बॉलीवुड अदाकारा नूतन का जन्मदिन, 14साल की उम्र में की थी एडल्ट फिल्म

बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री नूतन बहल का आज जन्मदिन है. आज भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री नूतन हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन अपने समय में उन्होंने अभिनय को एक नई पहचान दी थी. नूतन को दुनिया छोड़े हुए 27 साल हो चुके हैं. नूतन को अभिनय विरासत में मिला था. उनकी मां शोभना समर्थ ख़ुद भी एक बेजोड़ अभिनेत्री थीं.अभिनेत्री नूतन का आज 82वां जन्मदिन है.

उन्होने अपने एक्टिंग करियर के दौरान वह 6 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के तौर पर चुनी गईं. उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था.उन्होने 14साल की उम्र में एडल्ट फिल्म की थी. जिसका नाम नगीना था.

9साल की उम्र से करने लगी थी एक्टिंग

04 जून 1936 को मुंबई में जन्मी नूतन का असली नाम नूतन समर्थ था. नूतन ने अपने कैरियर में 70 फिल्में कीं. वह निर्माता-निर्देशक कुमार सेन समर्थ की बेटी थीं. समर्थ ने नूतन को नौ साल की उम्र में अपनी फिल्म ‘नल-दमयंती’ में बतौर बाल कलाकार प्रस्तुत किया था. नूतन की प्रमुख फिल्मों में बंदिनी, कन्हैया, छलिया, अनाड़ी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, बारिश, मंजिल, पेइंग गेस्ट, कर्मा, सौदागर शामिल हैं. नूतन ने न सिर्फ अपनी अदाकारी से छाप छोड़ी बल्कि उस समय में अपनी बोल्डनेस का भी लोहा मनवाया.

19वीं सदी में स्विमिंग सूट पहनकर पर्दे पर उतरी

1958 में फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में वह स्विमसूट पहनकर पर्दे पर आईं तो फिल्म ‘बारिश’ में दिए उनके बोल्ड सीन ने काफी तहलका मचा दिया. नूतन को पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. यह उन्हें सीमा, सुजाता, बंदिनी, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की सरीखी फिल्मों के लिए दिए गए थे. 1959 में उनकी शादी नेवी कमांडर रजनीश बहल से हुई थी. मोहनीश बहल उन्हीं के बेटे हैं. 1974 में नूतन को पद्मश्री दिया गया था. 1991 में वह कैंसर के चलते दुनिया छोड़ गईं.