Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धूमधाम से मनाई जाएगी संत शिरोमणि भगत धन्ना जाट की जयंती: भारतीय जाट विकास मंच

सिरसा

जाट धर्मशाला में जिला के जाट समाज की एक बैठक भारतीय जाट विकास मंच
के प्रधान राजेंद्र कड़वासरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समाज हित में अनेक विषयों पर चर्चा की
गई। जिनमें मुख्यत: सन्त शिरोमणि भगत धन्ना जाट की जयंती नरवाना के धनौरी गांव में मनाए जाने बारे
विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा देश की महान शख्सियतों, संतों,
महापुरुषों की याद में जयंती समारोह आयोजित करने की जो पहल शुरु की गई है, उसके लिए समस्त समरस
समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसी कड़ी में आगामी 23 अप्रैल को धनौरी गांव में पूरे प्रदेश के समरस समाज
के लोगों द्वारा भगत धन्ना जाट की जयंती मनाई जाएगी, जिसमें पूरे प्रदेश के सामाजिक, धार्मिक एवं विभिन्न


राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा शिरकत की जाएगी। इस जयंती कार्यक्रम को लेकर आम जनमानस में बहुत ही
उत्साह है। आज की बैठक में महासचिव हनुमान गोदारा ख्योंवाली ने बताया कि भगत धन्ना जाट जयंती हेतु
सिरसा जिला के विभिन्न गांवों से बसें चलेंगी, जो कि जयंती समारोह में लोगों को लेकर जाएंगी। इस बैठक में
समाज में से कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वच्छता अभियान शुरू करने, प्रयावरण को शुद्ध रखने
के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने सहित नशे को समाज से दूर करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया
गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नन्द लाल बैनीवाल जमाल, सुभाष बैनीवाल सरपंच, गौतम कासनिया
सरपंच प्रतिनिधि, लालचन्द गोदारा, शीशपाल झोरड़, पाला राम गोदारा, राजबीर सिहाग, विनोद सहारण पूर्व
सरपंच, रामकिशन खोथ, बलबीर सिंह भांभू, इंदरपाल कसवां, अभिमन्यु सिहाग, होशियार सिंह खीचड़, सुनील
खीचड़, कमलवीर कसवां, दिशांत श्योराण, रोहतास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।