Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

14 घंटे में डाक ध्वजा लेकर सालासर पहुंची बजरंगी सेना

सिरसा

जब कुछ कर गुजरने का मादा हो और दृढ़ संकल्प मन में हो तो कोई भी कार्य
असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने, जिन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का
लोहा मनवाते हुए मात्र 14 घंटे में सिरसा से सालासर डाक ध्वजा यात्रा लेकर जाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस दल में
रोहताश सैनी, अविश्नी योगी, बबलू सैनी, अरविंद भारद्वाज, अर्जुन पंडित सहित दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता
शामिल थे। सभी युवा कार्यकर्ता जयश्री राम व वीर बजरंगी के जयकारों के साथ रवाना हुए और बालाजी महाराज के जयकारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर रवाना हुए और मात्र 14 घंटे में ही सालासर का सफर तय किया।
मार्ग में कई जगहों पर यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पूरे सफर के दौरान प्रभु श्रीराम और भारत माता के
जयकारे गूंजते रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत व संगठित कर
संघर्षशील बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं हिंदू समाज में एक शक्ति का संचार करती हैं। जिला
मंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भी और कार्य होते रहेंगे, ताकि युवाओं का जोश
सही दिशा में लगा रहे।