Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आजमगढ़: बेटे ने मामा संग मिलकर उड़ाए मां के 11 लाख के गहने, गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़  में बेटे ने अपने मामा के साथ मिलकर मां के जेवरात चुरा लिए। यह मामला आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर का है। मां अपनी दो बेटियों की शादी के लिए जेवरात इकट्ठा कर रही थी कि इसी बीच 28 मई की रात उसके घर में चोरी हो गयी। चोर घर में रखे 11 लाख रुपये का आभूषण  ले गया। पुलिस ने आज इस घटना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि सौतेले बेटे ने अपने मामा के साथ मिलकर की। अब वे पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी बेटे के पास से चोरी के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं।

दरअसल मुबारकपुर कस्बे के निवासी हाशिम खाड़ी देश मे रहकर रोजी रोटी के लिए काम करते हैं। हाशिम की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो थी। इसके बाद हाशिम ने बेटों की परवरिश के लिए रेहाना खातून से दूसरी शादी कर ली।

रेहाना खातून की दो बेटियां हैं। बेटियों जैसे-जैसे बड़ी होती गईं, रेहाना को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। रेहाना उनकी शादी के लिए धीरे-धीरे जेवरात इकट्ठा करती रही।

28 मई को रेहाना अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गयी। उसी रात उसके घर में चोरी हो गई जिसमें घर में रखे 11 लाख के सिर्फ जेवरात ही चोरी हुए। यह बात पुलिस को पहले ही दिन से खटक रही थी और शक की सुई परिवार के सदस्य पर ही अटकी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली जिसमें रेहाना खातून के सौतेले बेटे मोहम्मद सलीम और उसके मामा दिलशाद जो पेशेवर चोर हैं की लम्बी बातचीत फोन पर घटना वाले दिन हुई थी।