Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

प्रतियोगिताओं से युवाओं की छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है: स्वामी

सिरसा। (सतीश  बांसलदीपक डांस अकेडमी द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। डांस प्रतियोगिता की अध्यक्षता भाजपा नेता भूपेश मेहता की, जबकि आशादीप वेल्फेयर सोसायटी, सिरसा के चेयरमैन आशीष स्वामी ने प्रायोजित किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने डांस के विभिन्न स्टेप द्वारा उपस्थिति को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों द्वारा किए गए डांस पर उपस्थित दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर आशादीप वेल्फेयर सोसायटी, सिरसा के चेयरमैन आशीष स्वामी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है बस उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर मंच की। इस मौके पर दीपक डांस अकेडमी के संचालक दीपक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलते रहने चाहिए, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मंच मिल सके। वहीं लायंस क्लब अमर के प्रधान रमेश साहुवाला ने कहा कि बेहतर मंच मिलने से युवा अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं निकाल पाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम उनकी प्रतिभा का निखारने में कारगर सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता प्रतिभागियों मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी, लायंस क्लब अमर के प्रधान रमेश साहुवाला, ललित जैन, दीपक बंसल, दलीप जैन, वर्षा, डा. तुषार गोयल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।