Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एसोसिएशन ने केस वापस लेने पर कुलपति का जताया आभार

मार्च 2018 में एम्पलाइज वेल्फेयर एसोसिएशन (एन.टी.) से जुड़े कर्मचारियों द्वारा
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में खाली पड़े मकानों को आबंटित करने, नए पद सृजित करने जैसे मुद्दों को लेकर
संवैधानिक तरीके से की जा रही हड़ताल को लेकर तत्कालिक प्रशासन ने कर्मचारियों पर केस दर्ज करवा दिया था।
शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे को कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने
वापस लेकर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस से पहले कर्मचारियों को बेहतरीन तोहफा दिया है।

कुलसचिव प्रो.
मोनिका वर्मा, एस ई सतीश विज की उपस्थिति में कर्मचारियों ने एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र सैनी के नेतृत्व में
डा. ओमदा लांबा, सहायक कुलसचिव बजरंग लाल, यूनियन के महासचिव डा. सुरेंद्र हांडा, खचांजी प्रवीण कुमार,
निजी सहायक धर्मवीर, अधीक्षक रश्मि सहित कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मलिक का इस कार्य
के लिए मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद किया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास
के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।