Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने ग्रामीणों को किया सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक

सिरसा, 13 सितंबर।।(सतीश बंसल)
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विशेष प्रचार
अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी ने मंगलवार को लीडर भजन पार्टी जुगती राम व सदस्य भजन पार्टी
अमरजीत सिंह ने खंड ओढां के गांव तिगड़ी में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी दी।

लीडर भजन पार्टी जुगती राम व सदस्य भजन पार्टी अमरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-
मेरा ब्यौरा पोर्टल, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन
योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके
अलावा उन्होंने पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया। उन्होंने
आमजन से अपील की कि वे मानसून के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा उनका ध्यान भी रखें।