Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का एक और मंत्री का दिमाग फिरा, दी धमकी

 

 

कराची। जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तानी बौखलाहट कम होने का नाम ले रही है। अब पाकिस्तान के एक और मंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है, जिसमें कहा है कि जो देश कश्मीर पर भारत का साथ देगा उस पर मिसाइल गिराई जाएगी।

अमीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किया है। वह इमरान सरकार में गिलगिट बल्टिस्तान मामले के मंत्री हैं।

गंडापुर ने कहा है, ‘अगर कश्मीर को लेकर भारत के साथ तनाव बढ़ता है, तो पाकिस्तान को युद्ध के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जो देश ऐसे में भारत का समर्थन करेंगे, उन्हें हम दुश्मन मानेंगे। भारत के अलावा उन देशों पर भी मिसाइल दागी जाएगी।’

गंडापुर ने अपने बयान में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार के हालात पर दुनियाभर के देशों की चुप्पी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा है, वह दोनों पुराने दुश्मनों के बीच युद्ध का कारण बन सकता है। ‘

दरअसल इमरान के इस मंत्री का बयान ऐसे समय आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे। पाकिस्तान सउदी को अपना मित्र मानता है।