Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना वायरस पर बिग बी ने बनाया जबरदस्त गाना, फैंस को आया बेहद पसंद

कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में फ़ैल रहा हैं। इस वायरस की चपेट में दुनिया भर में हज़ारों से भी ज्यादा लोग आ चुके है। महाराष्ट्र और दिल्ली बात करें तो अब तक 11 और 6 मरीज़ पाए गए है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें अपनी विदेश यात्रा रद्द कर रहे हैं। कई सारे इवेंट्स भी कैंसिल किये जा रहे है।

वहीँ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक कोरोना वायरस से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया हैं जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाने की बात कर रहे हैं। भोजपुरी भाषा में अमिताभ कविता कहते हैं- ‘बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब।

केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।’

इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट, वाहट्स अप स्टेटस और फेसबुक पर शेयर कर रहे है। इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट किये जा रहे हैं. एक शख्स लिखते है- ‘Typical UP touch, village touch, village where life was much simple, healthy and desi….can’t retrieve that but your lines gave that essence back surely! Also reminded…Ek rahin A, ek rahin B,…..ek rahin phatte…ek rahin Hum… Badumbaaa doodle!’ वहीँ दूसरे लिखते हैं-‘Corona को ढेंगवा दिखाए ’

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का एलान किया गया था । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है ।