Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मांसपेशियों के खिचाव समस्या से हैं परेशान, अपनाएँ ये घरेलू नुस्खा

पैरों में होने वाला खिंचाव पैरों की मांसपेशियों में संकुचन के कारण हो सकता है. कई बार पैर में खिंचाव आ जाता है जिससे आपको चलने में दिक्क्त होने लगती है. इस दौरान मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है. गंभीर खिंचाव के कारण सूजन भी हो सकती है, जिससे राहत पाने के लिये मालिश और आराम की आवश्यकता होती है. इसके अलावा कुछ घरेलु तरीके भी अपना सकते हैं जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.  

सेंधा नमक

मांसपेशियों में खिंचाव का इलाज करने के लिए सेंधा नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सेंधा नमक में मैग्नीशियम होता है, जो मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव को दूर करने में मदद करता है.

गर्म पानी में सेंधा नमक डालें और कम से कम 20 मिनट तक उसमें पैरों को डालकर रखें. ऐसा करने से आपको पैरों के खिंचाव से राहत मिलेगी.

सेब का सिरका

सेब के सिरका में पोटैशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है जो मांसपेशियों के खिंचाव को दूर करने में मदद करता है. शरीर में पोटेशियम की कमी के कारण अक्सर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या उत्पन्न होती है. इसके अलावा सेब के सिरका में कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर में तरल संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करता है और डिहाईड्रेशन की परेशानी से भी बचाता है. सेब के सिरका को गर्म पानी में मिलाकर पीने से पैरों के खिंचाव से राहत मिलती है.

पीली सरसों

पीली सरसों के इस्तेमाल से मांसपेशियों में खिंचाव से छुटकारा पाया जा सकता है. इसमें एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में एसिटाइलकोलाइन के उत्पादन को बढ़ाता है. एसिटाइलकोलाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो मांसपेशियों में खिंचाव को कम करने में मदद करता है और दर्द से राहत दिलाता है.