Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और बताओ पांच-छह दिन बाद ही एक्सप्रेस-वे में गड्ढे होने लगे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घघाटन के बाद से ही इसकी खामियों को गिनाते रहे हैं। सोमवार को अखिलेश खुद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को देखने पहुंच गए। एक जगह पर रुक कर लोगों से बातचीत करने लगे और पूछ लिया कि अगर सूसू लग जाए तो कोई कहां जाएगा। अखिलेश ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर किसी सुविधा का निर्माण नहीं हुआ है। मार्किंग तक नहीं हुई है। अभी से मिट्टी धंसक रही है। अभी तो ठीक से बारिश भी नहीं हुई है। बारिश होगी तब क्या होगा। अखिलेश ने कहा कि बड़े-बड़े नेता आए और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है, बल्कि डकैती हुई है और इसके लिए तो कुछ और शब्द भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और बताओ पांच-छह दिन बाद ही एक्सप्रेस-वे में गड्ढे होने लगे, दरारे आने लगीं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 15 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया था। लोकार्पण के 5 दिन बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा बारिश के बाद धंस गया, जिसे लेकर अखिलेश ने ट्वीट के जरिए कई सवाल उठाए थे। हालांकि सरकार ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं हुआ है। अखिलेश ने जीरो प्वाइंट पर बारिश में उखड़ी सड़क और मिट्टी कटान की मरम्मत का काम देखा। यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर देखने के बाद सैफई पहुंचने पर भी मीडिया से बातचीत में यह मुद्दा उठाया। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में लूट नहीं सरासर डकैती हुई है।