Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आ गया Airtel का बम्पर प्लान,जो दे रहा मंथली रिचार्ज से मुक्ति

टेक्नोलॉजी डेस्क|

एयरटेल (Airtel) ने अपने कस्टमर्स के लिए दो धांसू प्लान लांच किए हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी तो केवल 28 दिनों की है, लेकिन एकबार इस प्लान के तहत रिचार्ज करवाने के बाद लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी मिलेगी. पहला प्लान 100 रुपये का और दूसरा प्लान 500 रुपये का है. दोनों प्लान को माय एयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है.

  • 100 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इनकमिंग कॉल के लिए लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में SMS और डेटा की सुविधा नहीं है.
  • 500 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में भी लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी मिलेगी. इसमें भी SMS और डेटा की सुविधा नहीं है.
  • पिछले दिनों Airtel की तरफ से लांग वैलिडिटी प्रीपेड प्लान पेश किया गया था. 1699 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है. 998 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की और 597 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की है.

998 रुपये का प्लान

  • इसकी वैलिडिटी 336 (12 महीने, हर महीने में 28 दिन) दिनों की है. इस दौरान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी गई है. 12 महीने के लिए 12 जीबी डेटा दिया गया है. इसके अलावा हर महीने 300 SMS भी मिल रहे हैं.

597 रुपये का प्लान

  • इस प्लान की वैलिडिटी 168 (12 महीने, हर महीने में 28 दिन) दिनों की है. इस दौरान लोकल और एसटीडी अनिलिमिटेड कॉलिंग फ्री है. पूरे 6 महीने के लिए 6 जीबी डेटा भी मिल रहा है. इसके अलावा हर महीने 300 SMS मिलेंगे.

1699 रुपये का प्लान

  • इस प्लान की वैलिडिटी एक साल (365 दिनों) की है. लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल मुफ्त है. रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा रोजाना 1 जीबी डेटा भी मिलता है. जो एयरटेल ग्राहक कंपनी के इस प्लान को खरीदेंगे उन्हें Airtel TV ऐप के प्रीमियम कंटेंट का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.