Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज से इन राज्यों में चालू हुई विमान सेवा, हर राज्य के हैं अपने-अपने नियम

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए देशभर मे लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में देश में सभी आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लग गया था। हालांकि लॉकडाउन का चौथा तरण देशभर में चल रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर कुछ गतिवधियों को शुरू कर दिया है। जिसमें ट्रेन और विमान सेवा भी शामिल है।

बता दें कि 25 मई से आंध्र प्रदेश और पश्चिन बंगाल को छोड़कर पूरे देश में घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर पुणे के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई। जबकि मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 6:45 पर पहली फ्लाइट पटना के लिए रवाना हुई।

घरेलू विमान सेवा की शुरुआत को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया था, ‘देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी।’

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सोमवार से मुंबई और राज्य के अन्य हवाई अड्डों से अनुमोदित और अनुसूची के अनुसार मुंबई से सीमित उड़ानें होंगी। वहीं आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। एयरपोर्ट पर भी आपको कुछ अलग नियम देखने को मिलेंगे, जैसे, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी और टचलेस सिस्टम को फॉलो किया जाएगा।

हवाई यात्रा के संबंध में राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं..

पश्चिम बंगाल

28 मई से पश्चिम बंगाल में हवाई सेवा शुरू हो रही है। यहां ममता सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस में कहा गया है कि

  • एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपना चेहरा ढंक कर रखना होगा
  • इसके अलावा हैंड हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन भी करना होगा
  • सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही उन्हें बोर्डिंग की इजाजत दी जाएगी
  • एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

तमिलनाडु

  • आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
  • यात्रियों के सामान को डिसइंफेक्ट किया जाएगा
  • एयरपोर्ट पर सभी अधिकारी पीपीई किट में रहेंगे
  • राज्य में आने वाले सभी व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रहना होगा

केरल

  • यात्रियों को covid19jagratha.kerala.nic.in पर रजिस्टर करना होगा
  • केरल पहुंचे यात्रियों को 14 दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा
  • तिरुवनंतपुरम से दूसरे जिलों तक जाने के लिए केरल परिवहन विभाग की बसें चलेंगी

लखनऊ

  • हवाई सफर करने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन रहना होगा
  • जिन लोगों को वापस लौटना है या फिर यहां से कहीं और जाना है उनके लिए क्वारनटीन अनिवार्य नहीं
  • अगर आगे की यात्रा करनी है तो आगे की यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी

दिल्ली

  •  यात्रियों का क्वारनटीन अनिवार्य नहीं
  • बिना लक्षण वाले यात्रियों को सलाह दी जाएगी कि वह अगले 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करें
  • कोई लक्षण आता है तो वह तुरंत डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दें