Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिज़नेसएयर इंडिया के नए CMD बने राजीव बंसल, कैबिनेट मंत्री ने लगाई नियुक्ति पर मुहर

विमानन कंपनी एयर इंडिया को नया सीएमडी मिल गया है। राजीव बंसल को इसका नया सीएमडी बनाया गया है। बता दें कि एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी का एक साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

राजीव बंसल

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एअर इंडिया के सीएमडी के रूप में बंसल की नियुक्ति को मंजूरी दी। नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बंसल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे।

बंसल को ऐसे समय में एअर इंडिया की कमान मिली है, जब उसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया चल रही है। हाल में इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है जिसके लिए 17 मार्च लास्ट डेट है। सरकार ने एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान पेश कर दिया है। तमाम विरोध के बावजूद सरकार एअर इंडिया को बेचने के लिए प्रतिबद्ध है।