Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली एम्स ने शुरू की बुजुर्गों के लिए मोबाइल एंबुलेंस की सुविधा…

नई दिल्ली: अब बुजुर्गों को डोरस्टेप इलाज की सुविधा मिलेगी। खासकर जो बुजुर्ग शेल्टर होम में रह रहे हैं उन्हें अब इलाज के लिए एम्स या दूसरे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि एम्स के डॉक्टर उनकी जगह पर जाकर न केवल उनकी जांच करेंगे, बल्कि उनका इलाज करेंग और साथ में रीहैब्लिटेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।

बुजुर्गों के लिए मोबाइल की एंबुलेंस

एम्स ने दिल्ली एनसीआर के शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्गों के लिए मोबाइल एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने जा रही है। एक अक्टूबर को एम्स में इस एंबुलेंस को लॉन्च किया जाएगा। एम्स के जैरिएट्रिक डिपार्टमेंट के डॉ. प्रशून चैटर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर यह सुविधा शुरू की जा रही है।

इसमें रोटरी क्लब के साथ मिलकर ऐसा किया जा रहा है। रोटरी ने एंबुलेंस की सुविधा दी है, जबकि एम्स ने इस एंबुलेंस में डॉक्टर और बाकी स्टाफ मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली एनसीआर के उन शेल्टर होम का सर्वे किया है जहां पर बुजुर्ग रहते हैं।