Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत, 17 घायल

 

उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसों का एक्सप्रेस-वे बनता जा रहा है। मंगलवार सुबह उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली इलाके में नसिरापुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों को यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने बांगरमऊ से सीएचसी पर भर्ती करवाया। घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रॉली पर सवार लोग बाराबंकी से लोधेश्वर महादेव के दर्शन कर लौट रहे थे।

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिर्रा गांव से ट्रैक्टर बाराबंकी में करीब 24 लोग बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद सभी भक्त ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रहे थे। तभी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कानपुर के खानपुर गांव निवासी वृद्ध गोकरन व बिल्हौर बेर्रा खानपुर बकोठी गांव निवासी राम कुमार शर्मा की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हैं। घायलों में बिल्हौर बेर्रा खानपुर गांव निवासी अन्नू कटिहार, गुड्डू, राजेश कुमार, नीलेश, रानी, सरोजिनी, सर्वेश कुमार, रवि, अजीत, मुन्नी, कंचन कश्यप, अभिषेक राठौर, छेदीलाल व सरैया मूड़ गांव निवासी राजू तथा गुरसहायगंज मदारपुर गांव निवासी अंकित व हंसा पुरवा गांव निवासी रामपाल शामिल हैं।