Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मटके फोडऩे के बाद दो घंटे तक सचिवालय के गेट पर बैठ कर बजाई थालियां

सिरसा। (सतीश बंसल)  आम आदमी पार्टी ने सिरसा के चतरगढ़पट्टी स्थित वार्ड नंबर  2 व 3 के वासियों
के साथ मिलकर पीने के पानी की समस्या को लेकर राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेन्द्र कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि
हैप्पी रानियां, वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट हंसराज सामा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर वार्ड वासियो के साथ
मिलकर मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में वार्ड नंबर 2 व 3 से बड़ी संख्या में महिला शामिल हुई, मटके
फोडऩे के बाद प्रदर्शन कर सचिवालय के गेट को बंद करके धरना लगा कर बैठ गए। नारेबाजी कर थालियां बजाने
लगे, दो घण्टे गेट बंद कर प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन की तरफ  से पब्लिक हैल्थ एसडीओ रूपराम नांगल
प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुंचे, बातचीत में प्रदर्शनकारियों की 5 सदस्य टीम बनाई गई और प्रशासन की
तरफ  से पब्लिक हैल्थ अधिकारियों की तरफ  ड्यूटी लगाई गई, जो कालोनियों का सर्वे करके पेयजल की समस्या
को हल करने का काम करेगी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेन्द्र कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां ने प्रदर्शन
कारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिरसा शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान द्वारा बीजेपी-जेजेपी
गठबंधन सरकार की तरफ  से करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता ये है कि आज
शहर सिरसा में अधिकांश कालोनियों में लोग पेयजल खरीद कर पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 2 व
3 में स्थित आनन्द विहार कालोनी, शक्ति नगर की गलियां, शक्ति नगर में शिव मंदिर के आस-पास का क्षेत्र
ढाणी पंडितों वाली में लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर है। क्योंकि करोड़ों रुपए विकास में कागजों में खर्च
होने के बाद भी उपरोक्त ऐरिया में पीने के पानी की पाईप लाईन प्रशासन द्वारा नहीं डाली गई है। जिस कारण से
नागरिक जमीन का खारा शोरा युक्त पानी पीने को मजबूर है। अधिकतर परिवार पानी खरीद कर पी रहे हैं। बार-
बार प्रशासन और नेताओं के संज्ञान में वार्डवासी समस्या ला चुके हैं, परन्तु अभी तक पानी की समस्या का हल
नहीं हुआ है। जिसको लेकर एक माह पहले आम आदमी पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन में माध्यम से
समस्या को हल करने के लिए निवेदन किया था। लेकिन प्रशासन द्वारा पेयजल की समस्या को हल करने कोई
कदम नहीं उठाया गया, इसलिए सोए प्रशासन को जगाने के लिए आज कॉलोनी वासियो के साथ मिलकर प्रदर्शन


किया गया है। प्रदर्शन में सुखदीप कौर, स्वर्ण कौर, कविता नागर, रीना शर्मा, हंसराज सामा, प्रमोद वधवा, सुजल
अनेजा, पवन गोयल, अनिल चन्देल, दयानंद शर्मा, सरवन सिंह, सुरजीत सिंह बेगू, राजेन्द्र सिंवर, मंजू देवी,
भन्ती देवी, बीरमती, सुरेखा देवी, चन्द्रमुखी, शीला शर्मा, पार्वती देवी, लाजवन्ती, रणजीत, अमरसिंह, पांडू राम,
पप्पु राम, पवन कुमार, नत्थु राम, कृष्ण कुमार, राज भाट, मोंगा भाट, सुरेन्द्र लाल, श्रवण भाट, दुला राम,
जगदीश भाट, पठान, पूर्ण, राजू बाजीगर, नर्गिस, विजेन्द्र, राज दीप, करतार सिंह, राजेन्द्र बागड़ी, देसराज, करमू
नाथ, जगदीश नाथ, रवि नाथ, दिलावर नाथ, फौजी नाथ, वकील नाथ, जयसबीर मौजूद थे।