Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार में जमीनी विवाद पर एसिड अटैक, सगे भाई ने फेंका तेजाब, 12 झुलसे

बिहार में कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन में भी झगड़ा-फ़साद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ज़मीन विवाद को लेकर बिहार के समस्तीपुर में ऐसी लड़ाई हुई कि अब कई लोग बुरी तरह जख़्मी हैं.

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शुक्रवार की सुबह तेजाब से हमले में छह महिलाएं सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि ज़मीन विवाद को लेकर ये झगड़ा हुआ. घर बनाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. देखते ही देखते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया गया.

चार की हालत गंभीर

केवटा गांव में हुए इस तेजाबी हमले में दर्जन भर से ज़्यादा लोग झुलस गए हैं. आनन-फानन में सभी को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, विष्णुदेव राय और जीवछ राय के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था.

शुक्रवार को जीवछ राय के पुत्र अरुण राय ने घर बनाने का काम शुरू किया. इसी का विरोध करते हुए विशुनदेव राय की ओर से फेंकी गई तेजाब से जीवछ राय (55) और उनकी पत्नी अनूठा देवी (50) समेत पुत्र अरुण राय (33) और उनकी पत्नी गनिता देवी (30) के अलावा कई लोग बुरी तरह जख़्मी हो गए. बताया जा रहा है कि विवाद में बचाव को गई ग्रामीण महिला रामदुलारी देवी (40 ) भी इस हमले में जख्मी हो गईं. दूसरे पक्ष से विशुनदेव राय, उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी और पत्नी जख्मी हैं.

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

इस मामले में पीडि़त पक्ष का बताना है कि वर्ष 2007 में विवादित ज़मीन का बंटवारा हो गया था, लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा उस बंटवारा को नहीं माना गया, जिसके बाद फिर पंचायत स्तर पर फैसला हुआ. बावजूद विशन देव राय द्वारा उस फैसले को नहीं माना गया और विवाद इसको लेकर चल रहा था. शुक्रवार 8 मई को फिर उसी जमीन पर घर बनाने को लेकर विवाद हुआ, जहां पीडि़त पक्ष ने आरोपी पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही मौके पर एसिड रखा गया था, जैसे ही लोग वहां पहुंचे उन पर एसिड से हमला कर दिया गया.