Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में शुरू हुई नोकिया 106 बिक्री, कीमत उड़ा देगी होश…

नोकिआ का एक शानदार फीचर फ़ोन जिसका नाम nokia 106 है वह फिलहाल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर काफी धड़ल्ले से बिक रहा है.

आपको बतादे कि इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर लिस्ट कर दिया गया है. यह फ़ोन जियो फोन को भी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. इसकी कीमत भी काफी कम है. 

शुरू हुई भारत में बिक्री

नोकिया 106 की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी हैं और आप इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 1299 रूपये में मिलेगा. वहीं फ्लिपकार्ट इसे 1309 रूपये और अमेजन पर इसे 1479 रूपये में बेच रही हैं. 

Nokia 106 फ़ोन में 1.8 इंच QQVGA (160×120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है. जबकि इसमें आपको 4MB रैम और 4MB स्टोरेज मिलेगी. यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइटभी इसमें मिलेगी. साथ ही इस फ़ोन में पावर के लिए 800mAh की बैटरी दी गयी है. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि फोन सिंगल चार्ज करने पर 21 दिनों तक का स्टैंडबाय और 15 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करता हैं.