Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मानसिक बीमारी अल्जाइमर्स डिजीज के बारे में जनमानस को किया गया जागरूक

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • जिला चिकित्सालय में विश्व अल्जाइमर्स दिवस मनाया गया। जिसमें विश्व में तेजी से बढ़ते न्यूरो सैक्रेटिक रोग अल्जाइमर डिसीज के विषय में जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ रविन्द्र शर्मा नोडल अधिकारी द्वारा जागरूकता बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
  • जिसमें जिला चिकित्सालय में तैनात मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने बताया कि यह बीमारी कैसे सर्वप्रथम डिमेंशिया अर्थात भूलने की बीमारी से बढ़ती है तथा धीरे धीरे दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। जिससे इंसान के सोंचने समझने की क्षमता क्षीण हो जाती है। अतः आवश्यकता है कि प्रारम्भ से ही उसका इलाज कराया जाय।
  • एनसीडी के नोडल फिजिशियन डॉ आरएस मदौरिया ने इस विकार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर डाइबिटीज़, ब्लड प्रेसर, तम्बाकू, शराब आदि के सेवन इत्यादि से होने की संभावना अधिक रहती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ऐसे रोगियों से क्रोध न करके उन्हें स्नेह से समझाया जाय। जिससे उनकी विकारी बढ़ने न पाए।
  • एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ रविन्द्र शर्मा ने बताया कि मानसिक असंतुलन के कारण रोगी अपने शरीर की साफ सफाई का ध्यान नही रख पाता है। जिससे डायरिया पेशाब में संक्रमण न्यूमोनिया इत्यादि रोग घेरने लगते हैं एवं रोगी इस कुचक्र का शिकार हो जाता है।
  • इसके अतिरिक्त डॉ शर्मा ने बताया कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बीमारी के कारक डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर आदि की प्रतिदिन निशुल्क जाँच, वाकिंग स्टिक, वॉकर एवं चश्मो का वितरण किया जाता है। चीफ फार्मासिस्ट श्री अखिलेश शर्मा ने भी जागरूकता बढ़ाने तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर इस से संबंधित दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
  • अंत मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके वर्मा ने बताया के जिला अस्पताल में मानसिक रोगों का उपचार, काउन्सलिंग, फिजियोथेरेपी, योगा आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिससे आवश्यकतानुसार अल्ज़ाइमर डिसीज का सघन उपचार कर उसकी तकलीफों को कम से कम किया जा सकता है। इस अवसर पर एपीडीमयोलॉजिस्ट डॉ राकेश गुप्ता, फाइनेंस कंसलटेंट विजय वर्मा, सैक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडेय, सैक्रेटिक नर्स विवेक मित्तल एवं जिला चिकित्सालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।