Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खेत से मिला आठ वर्षीय बालक का शव, कुकर्म की आशंका

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी।

|खेत में लगे गन्ने से अपनी पतंग छुड़ाने गए था बालक|
|घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस|

मोहम्मदी कोतवाली के ग्राम कुंवरपुर म भाजपा के पूर्व कार्यकर्ता के आठ साल के मासूम भतीजे का शव गन्ने के खेत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। मासूम के गुप्तांग में काफी चोट व खून मिलने से उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर शव गन्ने के खेत में डालने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। वहीं शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  •  मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास गांव कुंवरपुर के पूर्व भाजपा कार्यकर्ता हनुमत सिंह के भाई ओमप्रकाश का आठ वर्षीय पुत्र शशिकांत पड़ोस के बाग में पतंग उड़ा रहा था, तभी उसकी पतंग पड़ोस में खड़े गन्ने में फंस गई, जिसे निकालने गए शशिकांत को पहले से ही खेत में घात लगाए बैठे किसी ने खींच लिया तथा कुकर्म करने के बाद पहचान लिए जाने के डर से मासूम की हत्या कर दी।
  • शव के अस्त-व्यस्त कपड़ों कथा पास पडे़ खून से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले उसके साथ जबरन कुकर्म किया गया, फिर मामला खुल जाने के भय से उसकी हत्या कर हत्यारे शव गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गए। मंगलवार शाम चार बजे बच्चे का अपहरण कर लिया गया।
  • दूसरे दिन सुबह नौ बजे गांव में स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में उसका शव मिला। सूचना पाकर प्रभारी कोतवाल डीके सिंह तथा क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
  • हत्यारों की तलाश के लिए डाग स्क्वायड भी बुलाया गया, लेकिन हत्याभियुक्त का कोई सुराग नहीं मिला।
  • मृतक के परिजन किसी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। विदित हो कि दो जनवरी को ही शाम सात बजे मोहम्मदी थाने के प्रभारी कोतवाल व 100 नंबर पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गांव कुंवरपुर पहुंच शव को कब्जे मे लिया था।