Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोविड-19 के 520 नए मामले, एक मरीज की मौत

कोरोना की रफ्तार बढ़ती और घटती रह रही है दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई.  दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 24,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.  इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 532 नए मरीज मिले थे, जबकि किसी मरीज की इससे मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी। कोरोना केस बढ़ रहा है लोगो को सावधानी रखने की जरूरत है बाहर जाते वक्त मास्क और सेनिटाइजर जरूर उसे करे