Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

25 मई को विदेशी दौरे पर होंगे सीएम खट्टर

cm-khattar_59214aeb440a6चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके है. सीएम खट्टर सबह की फ्लाइट से हांगकांग के लिए निकले. जहा वो हरियाणा में निवेश के लिए विदेशी उद्यमियों और अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई)से चर्चा करेंगे. बता दे कि सीएम खट्टर 25 मई तक विदेश दौरे होंगे.

मालूम हो कि पिछले साल गुड़गांव में आयोजित हुए हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटके दौरान कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हरियाणा में निवेश करने में रुचि दिखाई और करीब 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जिसे लेकर हरियाणा सरकार फरवरी-मार्च में दोबारा समिट कराने के बारे में सोच रही है. इसीवजह से सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को हांगकांग के लिए रवाना हुआ.

गौरतलब है कि हरियाणा को निवेश की दृष्टि से सर्वाधिक अनुकूल क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पिछले ढाई साल में वर्ष में कई ठोस कदम उठाए गए हैं. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ही पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल अमेरिका, कनाडा, जापान और चीन की यात्रा पर निकले थे. उस समय कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए जो अब परवान चढ़ने लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.