Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हनुमंत फाउंडेशन के शिविर में 225 की हुई जांच, 35 आपरेशन के लिए चयनित

सिरसा। समाजसेवी संस्था हनुमंत फाउंडेशन द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से गत दिवस स्थानीय नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चेरिटेबल होस्पीटल में आंखों की जांच व आप्रेशन का 234वां निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। संगठन सचिव सुमन मित्तल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ आढ़ती एसोसिएशन उपाध्यक्ष समाजसेवी प्रेम बजाज ने किया। उनके साथ समाजसेवी राहुल नारंग भी मौजूद रहे। प्रेम बजाज ने संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ व संस्था के अध्यक्ष डा. प्रवीण अरोड़ा और डा. महीप बांसल ने अपनी टीम के साथ 225 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच की। शिविर के दौरान मोतियाबिंद पीड़ित 35 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क आप्रेशन के लिए चयन किया गया।

इसके अलावा शिविर में 95 मधुमेह रोगियों की भी नि:शुल्क जांच की गई। शिविर के दौरान सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। नागरिक अस्पताल के सहयोग से अनेक पात्रों को कोविड की वैक्सीन भी लगाई गई। अंत में संस्था द्वारा मुख्यातिथि प्रेम बजाज और राहुल नारंग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के मुख्य परियोजना संयोजक एमपी गर्ग, महासचिव राजेंद्र अरोड़ा, एसएस जोत, विश्व बंधु गुप्ता, भूप सिंह ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। आगामी शिविर 14 अगस्त को हनुमंत चैरिटेबल अस्पताल नेहरू पार्क में आयोजित किया जाएगा।