Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही जावा की ये बाइक

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी जावा ने अपनी दमदार जावा 350स्पेशल 2018 बाइक यूरोप के बाजार में पेश की है. जल्द की जावा की बाइक्स भारत में भी पेश की जाएंगी. आइए जानते है कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके दमदार फीचर्स…

इंजन और पावर

पावर की बात की जाए तो जावा 350 स्पेशल में एयर कूल्ड 397 सीसी पैरेलल ट्विनन मोटर प्रोड्यूसिंग इंजन दिया गया है,जो कि 28 पीएस की पावर और 30.6 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. अगर अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

फीचर्स

इस बाइक में अगर पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें 350 स्पेशल में 397 cc पैरेलेल-ट्विन इंजन डाला गया है जो 6,500 rpm पर 27.6bhp की पावर और 5,000 rpm पर 30.6Nm का टॉर्क देता है. यही इंजन जावा 350 OHC में दिया गया है. इस इंजन को चीन की फर्म शिनरे ने बनाया है और इसमें डेल्फी वाला फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया है.

जावा 350 स्पेशल

गौरतलब है कि आकर्षक फेयरिंग के साथ रेंट्रो कलर स्कीम, ओल्ड-स्कूल अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप्स और राउंड हेडलैंप जावा 350 स्पेशल को एक शानदार क्लासिक और विंटेज लुक देता है. बाइक के रियर में कैफे रेसर के शेप के साथ फ्लैट सीट और एक बम स्टॉप भी लगया गया है. जानकारी के अनुसार बाइक का वजन 171 किलोग्राम है, जो कि 350 OHC से 11 किलो ज्यादा है. इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से माना जा रहा है.