Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमलनाथ की शपथ से पहले गरमाया 1984 सिख दंगा, सज्जन कुमार को मिली सजा

मध्यप्रदेश: कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे है। कमलनाथ के शपथ से पहले बीजेपी ने उनको धेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर हावी हो गई है। सज्जन कुमार को दंगों के आरोप में सजा मिलने के बाद कमलनाथ के ऊपर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं जो आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसपर कांग्रेस ने भी भाजपा को गुजरात दंगों की याद दिलाई है और पीएम मोदी को घेरा है।

अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बचाव में उतरी कांग्रेस ने गुजरात दंगों के मुद्दे को उठाया है। कांग्रेस का कहना है कि अदालत के फैसले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। सज्जन किसी पद पर नहीं हैं और न ही उन्हें टिकट दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि कमलनाथ पर कोई एफआईआर नहीं हुई है। यदि कमलनाथ दोषी हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोषी हैं।

बता दे दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए सिख दंगों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया था। 1984 में दंगे भड़काने के आरोप सज्जन कुमार और कमलनाथ पर लगे थे। दंगा पीड़ित लोगों ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। हालांकि कमलनाथ का कहना है कि वह निर्दोष हैं। अदालत के फैसले के बाद जेटली ने कहा, ‘यह विडंबना है कि ये आया उस दिन है कि जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है।’