Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लूट और डकैती को अंजाम देने वाले पांच बदमाश हुए गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में  पुलिस ने दस हजार के एक इनमी बदमाश सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन बदमास अंधेरे और कोहरा का फायदा उठाकर मौके से फरार होने मे सफल रहे। यह जानकारी बुधवार की दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान एसपी खीरी ने दी।

दस हज़ार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ़्तार

  • जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस ने दस हजार का इनमियां बदमाश व उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
  • गिरफ्तार बदमाशों में ईनामी नदीम उर्फ नजमुल हसन पुत्र मेहदी हसन निवासी नौरंगाबाद कोतवाली सदर, दिलीप उर्फ पंकज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी सिमरा थाना सुरसा जिला हरदोई, इस्लामुद्दीन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गोटिया बाग कोतवाली सदर, राजू रस्तोगी पुत्र विजय रस्तोगी निवासी सलेमपुरकोन कोतवाली सदर व राजेश सिंह पुत्र चंद्र बक्स सिंह निवासी काशी नगर देवआपुर कोतवाली सदर शामिल हैंं।
  • बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे व जिंदा कारतूस, नकाब, गैस सिलेंडर, चोरी का बैटरा, व पीली धातु जैसे गले का हार, झुमकी कान के टप्स, अंगूठी आदि जमा तलाशी में मिले हैंं। नदीम सर्राफा व्यापारी से लूट करने के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर कौन में यह मुठभेड़ हुई। गिरफ्तार बदमाशों पर कोतवाली सदर में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी बदमाश लूटपाट, डकैती, चोरी जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। गिरफ्तार हुए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। वहीं मौके से फरार तीन बदमाशों की तलाश जारी है।
  • गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाल अशोक पांडे, दरोगा ऋषि देव सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, अनिल कुमार सैनी, अरविंद कुमार शुक्ला, विजय शर्मा, सोनू कुमार, रामबहादुर, राजेश सिंह, राजेश तिवारी, इंद्रेश सिंह मौजूद रहे। एसपी पूनम ने बदमाशों की गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वाले सिपाही सोनू कुमार को एक हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के रूप में 10 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया।