Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हेयर कलर करवाने के बाद ऐसे करे बालों की देखभाल

बालों के साथ लड़किया हमेशा कुछ ना कुछ करती रहती है। कभी डिफरेंट लुक के लिए हेयर कट करवाती है। तो कभी घंटो पालर में बैठ कर बालो को सेट करवाती है, उनमे कलर करवाती है। ताकि अट्रेक्टिव लुक पा सके। लेकिन कलर करने के बाद इनकी केयर न की जाए तो बाल जल्दी खराब हो जाते हैं क्योंकि कलर में बहुत तरह के कैमिकल होते हैं। 

• कलर लगाने से बालों में रूखापन आ जाता है। तेल लगाने से ये सॉफ्ट बने रहते हैं। इसके लिए 2 चम्मच नारियल के तेल को हल्का गर्म करके हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे बाल मजबूत रहेंगे। 

• मेयॉनीज़ में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और यह बालों के लिए भी बहुत लाभकारी है। हफ्ते में एक बार अपने बालों में 20 मिनट के लिए मेयॉनीज़ को अपने बालों में लगाएं और गुनगुने पानी से बाल धो लें। 

• बालों पर मास्क लगाने से भी बहुत फायदा मिलता है। एक एवोकैडो को मैश करके अपने बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर धो लें। 

• सिरका से बालों की जड़ों पर चिपकी गंदगी एकदम साफ हो जाती है। हफ्ते में एक बार शैंपू करने के बाद एक मग हल्के गर्म पानी में 2 टेबलस्पूसन व्हाहइट विनेगर मिलाकर उससे अपने बाल धोएं।