Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्टिंग ऑपरेशन: पाक कलाकार फवाद और माहिरा ने मांगा कालाधान

img_20161116091205नोट बैन के बाद काले धन पर छिड़ी बहस में पकिस्तान के कलाकारों के नाम भी जुड़ गए हैं। एक न्यूज चैनल ने स्टिंग में खुलासा किया कि फवाद खान, मावरा होकेन और इमरान अब्बास नकवी जैसे पाकिस्तानी कलाकार पेमेंट काले धन में मांगते हैं।

बता दें कि कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाक कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। फवाद की फीस 50 लाख रुपए, 25 फीसदी ब्लैक में रखने की शर्त है।
UAE के खाते में जमा कराने को कहा गया
स्टिंग में फवाद की मैनेजर तोरल सोनी से एक मैरिज फंक्शन में फवाद की शिरकत के लिए बात की गई। फवाद की फीस बताई गई 50 लाख रुपए। ग्रुप का खर्चा मिलाकर कुल एक करोड़।  जिसमें फवाद को मिलने वाली रकम का 25 फीसदी भुगतान ब्लैक में करने की शर्त रखी गई। भारत में टैक्स चुराने के लिए यह रकम सीधे फवाद के यूएई के खाते में जमा कराने को कहा गया।
मावरा होकेन की आधी पेमेंट ब्लैक मनी में
स्टिंग में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन से भी बात की गई। वह बॉलीवुड की तीन फिल्में साइन कर चुकी हैं। शादी में शिरकत के लिए उनके मैनेजर हसन चौधरी ने फीस मांगी 50 लाख रुपए। डील पक्की करने के लिए 5 लाख रुपए तुरंत मावरा के भारत के खाते में डालने को कहा।  बाकी 45 लाख रुपए ऑस्ट्रेलिया के एकाउंट में जमा करवाने होंगे, इसके साथ भारत में मावरा के मैनेजर माधव ने कहा कि आधा भुगतान ब्लैक में करना होगा।
35 लाख की फीस, लेकिन एग्रीमेंट सिर्फ 3 लाख का
स्टिंग में एक और पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास नकवी को फोन किया गया। इमरान ने भारत में शिव से बात करने को कहा। शिव ने बातचीत में साफ कर दिया कि एग्रीमेंट में सिर्फ मामूली रकम लिखी जाएगी।  इमरान 35 लाख रुपए लेंगे लेकिन एग्रीमेंट दो-तीन लाख का ही बनेगा। यानी भारत में टैक्स सिर्फ 3 लाख का ही देंगे।
पाक कलाकारों को लेकर क्यों भड़का था गुस्सा?
उड़ी आतंकी हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने के बाद एमएनएस ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने की मांग की थी। एमएनएस ने पाक कलाकारों को धमकी दी कि वे भारत छोड़ दें, नहीं तो उन्हें भगा दिया जाएगा। जिसके बाद कई भारतीय फिल्म कलाकारों और ऑर्गनाइजेशंस ने एमएनएस की मांग का सपोर्ट किया। मामले को देखते हुए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी IMPPA ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का फैसला किया।
मावरा होकेन की आधी पेमेंट ब्लैक मनी में
स्टिंग में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन से भी बात की गई। वह बॉलीवुड की तीन फिल्में साइन कर चुकी हैं। शादी में शिरकत के लिए उनके मैनेजर हसन चौधरी ने फीस मांगी 50 लाख रुपए।
डील पक्की करने के लिए 5 लाख रुपए तुरंत मावरा के भारत के खाते में डालने को कहा।  बाकी 45 लाख रुपए ऑस्ट्रेलिया के एकाउंट में जमा करवाने होंगे, इसके साथ भारत में मावरा के मैनेजर माधव ने कहा कि आधा भुगतान ब्लैक में करना होगा।
35 लाख की फीस, लेकिन एग्रीमेंट सिर्फ 3 लाख का
स्टिंग में एक और पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास नकवी को फोन किया गया। इमरान ने भारत में शिव से बात करने को कहा। शिव ने बातचीत में साफ कर दिया कि एग्रीमेंट में सिर्फ मामूली रकम लिखी जाएगी।  इमरान 35 लाख रुपए लेंगे लेकिन एग्रीमेंट दो-तीन लाख का ही बनेगा। यानी भारत में टैक्स सिर्फ 3 लाख का ही देंगे।
पाक कलाकारों को लेकर क्यों भड़का था गुस्सा?
उड़ी आतंकी हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने के बाद एमएनएस ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने की मांग की थी।
एमएनएस ने पाक कलाकारों को धमकी दी कि वे भारत छोड़ दें, नहीं तो उन्हें भगा दिया जाएगा। जिसके बाद कई भारतीय फिल्म कलाकारों और ऑर्गनाइजेशंस ने एमएनएस की मांग का सपोर्ट किया। मामले को देखते हुए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी IMPPA ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का फैसला किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.