Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए दो नए शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

samsung-galaxy-j7-max_800x450_81497427301नई दिल्ली। सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं तो अब कंपनी आपके लिए नए विकल्प लेकर आ रही है। सैमसंग ने भारत में जे7 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे7 मैक्स लॉन्च किए हैं। गैलेक्ली जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपए है। जबकि जे7 मैक्सी की कीमत 17,900 रुपए रखी गई है। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो

– गैलेक्सी जे7 में 5.5 इंच एचडी एमोलैड डिस्प्ले दी गई है।

– इस स्मार्टफोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

– यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ओएस पर रन करेगा।

– गैलेक्सी जे7 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

– इस स्मार्टफोन में 1.66 जीएचजे(GHz) का ओक्टा-कोर एक्सोनेस (Exynos) 7870 प्रोसेसर लगा है।

– इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

गैलेक्सी जे7 मैक्स

– गैलेक्सी जे7 मैक्स में 5.7 इंच एचडी (1920×1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है।

– इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी है।

– इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हैलियो(Heli0) प्रोसेसर दिया गया है।

– गैलेक्सी जे7 मैक्स में 4GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

-गैलेक्सी जे7 मैक्स भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा ओएस पर रन करेगा।

– इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.