Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सावधान: HP लैपटॉप रिकॉर्ड कर रहा है आपकी टाइपिंग, चोरी हो सकते हैं पासवर्ड

अगर आपके पास भी एक एचपी का लैपटॉप है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
आप अपने लैपटॉप पर जो भी टाइप कर रहे हैं, वह रिकॉर्ड हो रहा है। इसका खुलासा रिसर्चर माइकल माइंग ने किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचपी के कई लैपटॉप्स में ऐसे कीलॉगर मिले हैं जो यूजर्स द्वारा कीबोर्ड पर टाइपिंग को ट्रैक कर सकता है। वहीं एचपी ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि लगभग 460 लैपटॉप इससे प्रभावित हैं। हालांकि इसके फिक्स करने के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

HP लैपटॉप के इन मॉडल्स में है शिकायत

कंपनी के लैपटॉप के जिन मॉड्लस में इसकी शिकायत मिली है उनमें HP Pavilion, HP EliteBook और HP ProBook के अलावा भी कई मॉडल्स शामिल हैं। अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आपके एचपी लैपटॉप का मॉडल कौन-सा है तो इसके लिए आप लैपटॉप के नीचे लगे स्टिकर को चेक कर सकते हैं। वहां से आपको लैपटॉप का मॉडल नंबर मिल जाएगा। साथ ही अगर आपका लैपटॉप अपडेट मांग रहा है तो उसे फौरन अपडेट करें।