Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

साइबर सुरक्षा फर्म का दावा, डीडीओएस हमलों में हुई गिरावट

Cyber-Attackबेंगलुरू| साल 2017 की पहली तिमाही में डिस्ट्रीब्यूटेड डेनिअल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमलों में 23 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पीक ऑवर के औसत हमले के आकार में पिछली तिमाही की बनिस्बत 26 फीसदी की तेजी आई है। डोमेन नेम्स और इंटरनेट सुरक्षा के क्षेत्र की वैश्विक नेतृत्वकर्ता कंपनी वेरी साइन के मुताबिक, साइबर हमलावरों ने अपने लक्ष्य पर बार-बार लगातार हमले किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेरिसाइन ने पाया कि साल 2017 की पहली तिमाही में साइबर हमले का सामना करनेवाले 50 फीसदी ग्राहकों को कई बार निशाना बनाया गया। साल 2016 की पहली तिमाही से हरेक तिमाही में साइबर हमलों की पीक साइज औसत 10 जीबीपीएस रही है।

डीडीओएस हमले अब पीड़ित के मल्टीपल नेटवर्क लेयर को निशाना बना रहे हैं। उनका हमला करने का अंदाज बदल गया है, इसलिए निरंतर निगरानी की जरूरत है।

वेरीसाइन ने पाया कि 57 फीसदी डीडीओएस हमले दो अलग-अलग प्रकार पर आधारित थे।

वहीं, टीसीपी आधारित हमलों में में भी समीक्षाधीन तिमाही में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है।

वेरीसाइन ने बताया कि आईटी सेवाओं/क्लाउड सेवाओं पर सबसे ज्यादा डीडीओएस हमले किए जाते हैं। उसके बाद उनका निशाना वित्तीय क्षेत्र पर होता है, जिस पर अन्य उद्योगों के मुकाबले सबसे ज्यादा साइबर हमले किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.