Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।

थाना मैगलगंज क्षेत्र में 31 दिसम्बर 2017 को बदमाशों द्वारा एक सर्राफा व्यापारी को उस समय गोली मार दी गई थी। जब व्यापारी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। घटना में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के पास से घटना में शामिल असलहा, बाइक व लूटे गए 50 हजार रूपयों में से नौ हजार सात रूपए भी बरामद कर लिए है।
  पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डा. एस चन्नप्पा ने बताया कि थाना मैगलगंज के औरंगाबाद से अपने घर जा रहे सर्राफा व्यापारी अभिषेक सोनी पुत्र बलवीर सोनी को औरंगाबाद रोड पिपरी अजीज मोड़ के निकट दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर 50 हजार रूपए व कुछ जेवरात लूट लिए गए थे। एसपी व एसएसपी द्वारा कुशल निर्देशन व सीओ मितौली के पर्यवेक्षण में शातिर अभियुक्तों की सुरागरसी करते हुए सात जनवरी को मुखबिर की सूचना पर हिम्मतपुर नहर पुलिया के निकट एसओ घनश्याम राम तथा हमराही बल व क्राइम ब्रांच द्वारा अभियुक्त रणधीर प्रताप वर्मा उर्फ बड़कऊ पुत्र परमात्मा शरण वर्मा निवासी ग्राम सराय सैदापुर भाऊ थाना फरधान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल व लूट के 9700 रूपए बरामद किए है। पुलिसिया पूछतांछ में अभियुक्त रणधीर ने बताया कि यह लूट की वारदात दिनेश मिश्रा पुत्र श्रीकृष्ण निवासी इटारा थाना मैगलगंज की मुखबरी पर उसने व उसके साथी रबीशंकर शुक्ला पुत्र नत्थूलाल निवासी चतुरैया थाना महोली जिला सीतापुर के द्वारा अंजाम दी गई थी। एसपी ने बताया कि रणधीर पर अलग-अलग थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक घनश्याम राम, एसएसआई मैगलगंज मो. तौफीक खां, एसआई अजब सिंह, एसआई क्राइम ब्रांच शिवकुमार सिंह, एसआई केपी वर्मा, कांस्टेबल शराफत अली अपराध शाखा, कांस्टेबल विकास कदम व महावीर सिंह शामिल रहे।