Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समाजवादी पार्टी बनी देश की सबसे अमीर पार्टी

अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समाजवादी पार्टी देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है.एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.इस रिपोर्ट के अनुसार सपा को वर्ष 2016-17 में 82.76 करोड़ रुपये की आय हुई है.

 

एडीआर की इस रिपोर्ट से पता चला है कि देश के 32 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 321.03 करोड़ रुपये रही, जिसमें सपा की आय क्षेत्रीय दलों की कुल आय का 25.78 प्रतिशत रहा.32 क्षेत्रीय दलों ने इस दौरान 435.48 करोड़ रुपये खर्च किए .यदि खर्च का विश्लेषण करें तो 17 दल अपने पास रखे 114.45 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाए.इनमें एआईएमआईएम और जेडीएस अपनी 87 फीसदी से ज्यादा राशि को खर्च नहीं कर पाए. वहीं टीडीपी भी 2016-17 में अपनी 67 प्रतिशत राशि खर्च नहीं कर सकी.

बता दें कि खर्च करने के मामले में सपा और अन्नाद्रमुक ने क्रमश: 64.34 करोड़ और 37.89 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए.जबकि सपा 147.1 करोड़ रुपये खर्च कर सबसे आगे रही. 48 क्षेत्रीय दलों में से 16 पार्टियों ने वर्ष 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग में पेश नहीं की गई है .इनमें आम आदमी पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं. जबकि 32 क्षेत्रीय दलों में से 14 ने 2015-16 के मुकाबले 2016-17 में कम आय दर्शाई है , जबकि 13 दलों की आय में इजाफा हुआ है. उधर, क्षेत्रीय दलों की आय में भी 8.56 फीसदी की वृद्धि होने की बात सामने आई है.