Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शुरू हुई जियो सिम की होम डिलीवरी, ऐसे मंगवाएं अपने घर

भारत के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क रिलायंस जियो ने अपनी सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। इस कदम से जियो के सब्सक्राइबर्स में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। प्राप्त खबरों की मानें तो जियो का वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स को अभी भी जियो के नेटवर्क के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब दिक्कतों के बाद भी जियो सिम लेने के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के बाहर लंबी लाइन लगी है। जियो सिम लेना आसान नहीं है। इसी परेशानी से निपटने के लिए कंपनी ने सिम को होम डिलीवरी के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

jio-home-delivery_2016111_132742_01_11_2016ऐसे पाएं सिम की होम डिलीवरी

1. इसके लिए यूजर्स को ‘MyJio’ ऐप और दूसरी जियो एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना होगा।

3. इसके बाद यूजर्स को रिलायंस जियो वेबसाइट पर जाकर अपनी पसर्नल डिटेल्स भरनी होंगी।

4. फिर आपके यहां रिलायंस जियो एग्जीक्यूटिव आएगा जिसे आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा।

5. एग्जीक्यूटिव के पास ईकेवासी डिवाइस होगी जिसपर आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा। इसके बाद आपको जियो कोड देना होगा जो आपने खुद जनरेट किया था।

6. इसके 15 मिनट बाद आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

तो देखा आपने कि आप कैसे जियो सिम को अपने घर बैठे ही पा सकते हैं। माना जा रहा है कि जियो के बाद बाकी टेलिकॉम कंपनियां भी होम डिलीवरी सर्विस शुरू करेंगी। आपको बता दें कि जिस महीने जियो लॉन्च किया गया था उसी महीने जियो के साथ 16 मिलियन यूजर्स जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.