Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

व्‍हाट्सऐप उपयोग करते हैं तो रहें सावधान

व्‍हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्‍यादा उपयोग किया जाने वाले इंस्‍टेंट मैसेंजर बन चुका है। इसके यूजर्स की संख्‍या एक अरब का आंकड़ा पार कर चुकी है।whatsapp-hoax_22_11_2016

यहां तक कि भारत के कुल मोबाइल यूजर्स में से 95 फीसदी इसका उपयोग कर रहे हैं। व्‍हाट्सऐप के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन इसके उपयोग में बरती गई जरा सी भी असावधानी आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

दरअसल दुनिया के बाकी मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स की ही तरह व्‍हाट्सऐप के जरिए भी रोजाना हैकिंग और स्‍पैम जैसी एक्टिविटीज़ को अंजाम दिया जाता रहता है। यदि आपको किसी भी तरह की धोखाधड़ी, हैकिंग या स्‍पैम से बचना है तो सावधान रहना होगा।

आज हम आपको व्‍हाट्सऐप से जुड़े हुए कुछ स्‍कैम, स्‍पैम, हैकिंग और धोखाधड़ी के बारे में बता रहे हैं:

व्‍हाट्सऐप ने एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज़ यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का नया फीचर रिलीज़ किया। इसकी खबर के साथ ही कई हैकर्स और स्‍पैमर्स भी एक्टिव हो गए और व्‍हाट्सऐप यूजर्स को हैक करने में जुट गए।

स्‍पैमर्स द्वारा एक लिंक सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग का इनविटेशन दिया जा रहा है। जबकि ग्रुप वीडियो कॉलिंग का कोई फीचर व्‍हाट्सऐप द्वारा रिलीज नहीं किया गया है।

व्‍हाट्सऐप यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है “You’re invited to try WhatsApp Video Calling feature. Only people with the invitation can enable this feature.” इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने और अधिक दोस्‍तों को वीडियो कॉलिंग के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

ऐसे लिंक्‍स पर बिलकुल भी क्लिक न करें क्‍योंकि इससे आपका मोबाइल, उसका डेटा और आपकी पर्सनल जानकारियां हैकर्स तक पहुंच सकती हैं। इन स्‍पैम्‍स के जरिए आपकी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट, ईमेल्‍स और डॉक्‍युमेंट्स आदि गलत हाथों में पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.