Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विमान की खोज जारी, नेवी के विमान को भी खोज में लगाया गया-भारत सरकार

सरकार को भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 विमान के बारे में सूचना दी गई है. सरकार ने बताया है कि रूस निर्मित एएन-32 परिवहन विमान ने असम के जोरहाट से 3 जून यानी कल दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 33 मिनट बाद उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया. जब विमान ने गंतव्य स्थल पर रिपोर्ट नहीं की, तो कार्रवाई शुरू की गई. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने व्यापक खोज और बचाव अभियान शुरू किया और सी-130, एएन-32, एमआई-17 और एएलएच (भारतीय सेना) के हेलीकॉप्टरों को इसकी खोज में लगा दिया.