Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विदेशों में जमा काला धन वापस लाना संभव: स्वामी

453076-swamyनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि विदेशों में जमा कालेधन का पूरा पता चल गया है और यह लगभग 120 लाख करोड़ रुपये की राशि देश में वापस लाना संभव है.

डॉ. स्वामी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जल्द ही इस बारे में पूरा विवरण लेकर मीडिया के सामने लायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में आम चुनावों में विदेशों में जमा काला धन लाने का निष्ठापूर्ण ढंग से वादा किया था.

आयकर विभाग के मुताबिक भारतीयों का 16 हजार दो सौ करोड़ रुपये काला धन विदेशों में जमा है. 

वही राज्य सभा में अपने लिखित जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा ‘देश के बाहर छिपाए गए काले धन की आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

हालांकि सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है. देश में इनकम टैक्स कानून में संशोधन और ब्लैक मनी एक्ट काले धन के खिलाफ ही लागू किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.