Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य नहीं

नई दिल्ली : जो लोग अपनी किसी रेल यात्रा के लिए रेल टिकट बुक करा रहे हैं तो, टिकट बुक करने वाला आपसे आधार कार्ड नहीं मांग सकता, क्योंकि यह अनिवार्य नहीं है.यह बात लोकसभा में एक सवाल का जवाब में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कही. इससे लोगों को राहत मिल जाएगी.

आपको बता दें कि रेल विभाग के अनुसार टिकट बुक कराने के लिए आधार नंबर जरूरी नहीं है, लेकिन इसे स्वैच्छिक आधार पर प्रोत्साहित किया गया है. लोकसभा में एक सवाल का जवाब में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कहा कि टिकटों की बुकिंग के लिए आधार नंबर को अनिवार्य करने का प्रस्ताव नहीं है.

इस बारे में मंत्री ने कहा कि टिकट बुक कराने के लिए आधार और मोबाइल नंबर को लिंक कराने की योजना यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए आरम्भ की गई है.इसमें वरिष्ठ नागरिकों की रियायती टिकटों की बुकिंग के लिए जनवरी 2017 से आधार की जांच स्वैच्छिक आधार पर शुरू किया गया था. उन्होंने प्रति यात्री वर्तमान टिकट बुकिंग की मासिक सीमा को बढ़ा कर 12 करने की भी जानकारी दी.