Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेलवे 10 और विशेष रेलगाड़ियां शुरू करेगा, चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 10 और विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने की घोषणा की है। कोरोना काल में पिछले साल मार्च से नियमित रेलगाड़ियों का संचालन बंद है। ऐसे में रेलवे यात्रियों की आवश्यक यात्रा के मद्देनजर मांग के अनुरूप रेल मार्गों पर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। उसी श्रृंखला में इन ट्रेनों की भी घोषणा की गई है।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 06317 कन्याकुमारी-कटरा साप्ताहिक स्पेशल 9 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 06318 कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 02687 मदुरई-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 02688 चंडीगढ़- मदुरई द्विसाप्ताहिक स्पेशल 16 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर दैनिक स्पेशल 26 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 05734 अमृतसर- कटिहार दैनिक स्पेशल 29 जुलाई से, रेलगाड़ी संख्या 05715 किशनगंज-अजमेर सप्ताह में तीन दिन स्पेशल 23 जुलाई से और रेलगाड़ी संख्या 05716 अजमेर- किशनगंज सप्ताह में तीन दिन स्पेशल 26 जुलाई से चलाई जाएगी।

इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आंनद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल 27 सितम्बर तक और रेलगाड़ी संख्या 03436 आंनद विहार- मालदा टाउन साप्ताहिक समर स्पेशल 28 सितम्बर तक चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.