Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

याहू के एक अरब खातों का डेटा हुआ चोरी

yahoo-1सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की वैश्विक इंटरनेट सेवा कंपनी याहू ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 अरब याहू उपयोगकर्ताओं के खातों के चोरी होने की चिताओं के मद्देनजर ‘डेटा सुरक्षा मामलों’ की पहचान की है। सितंबर माह में 50 करोड़ खातों के उजागर होने की जानकारी के बाद यह उल्लंघन प्रारंभिक कानून प्र्वतन द्वारा पाया गया था, जिसने कंपनी को डेटा फाइलें उपल्बध कराईं जिसमें तीसरी पार्टी ने इसे उपयोगकर्ता का डेटा बताया था। उत्तरी कैलीफोर्निया के सन्नीवेल में स्थित कंपनी बाहर के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता से डेटा का विश्लेषण किया गया और इसके बाद पता चला कि यह उपयोगकर्ता का डेटा है। इस पर अधिक विस्तृत जांच ने याहू कंपनी को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि एक अनाधिकृत तीसरे पक्ष द्वारा अगस्त 2013 में डेटा चुराया गया होगा।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.