Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘यातायात माह:स्कूल के बच्चों ने थामी ट्रैफिक व्यवस्था

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। 
विद्यालय सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, अंग्रेजी एवम् हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘यातायात माह नवम्बर 2017’’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस चनप्पा द्वारा हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अनूठा कार्यक्रम ‘‘जान है तो जहान है जागरुकता यात्रा’’ दूसरे दिन भी जारी रही, जिसके अन्तर्गत दोनों माध्यम के विद्यार्थियों के 12-12 छात्रों के समूह ने यात्रा के द्वितीय दिवस पर आज गुरुगोविन्द सिंह चैक और हीरालाल धर्मशाला चैराहे पर हेलमेट न लगाये बाइक सवारों तथा सीटबेल्ट न लगाये कार चालकों को रोक-रोककर बच्चों द्वारा हाथ जोड़कर उनसे विनती की गयी कि कृपया वो हेलमेट लगाकर बाइक चलायें और सीट बेल्ट लगाकर कार चलायें।

विद्यार्थियों द्वारा कई कार चालकांें को गाड़ी रोककर सीट बेल्ट लगवाई गयी तथा मोटर साइकिल सवार युवकों के मोटर साइकिल पर टंगे हुए हेल्मेट को बच्चों ने स्वयं लगवाया और विद्यार्थियों की गयी इस मार्मिक अपील को मुसाफिरों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ सुना और इस पर अमल करने का वचन दिया। बच्चों ने हेलमेट लगाने व सीटबेल्ट लगाने के फायदों को बताया तथा उसे सम्बन्धित पेम्फ्लेट भी बांटे इस कार्यक्रम में हीरालाल धर्मशाला चैराहे पर विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक श्री विनीत वर्मा, रामकुमार सिंह तथा विद्यार्थी अमन वर्मा, अभिजीत वर्मा, कार्तिक वर्मा, शिवांश वर्मा, जैद अंसारी, तुषार, अनुराग, शहजान अली, शुभम मौर्य, कोमल वर्मा और हिन्दी माध्यम से शिक्षक श्री बलराम अवस्थी नीरज, श्री संतोष पाण्डेय़ तथा विद्यार्थी प्रिंसू वर्मा, सचिन सिंह, करुणाकान्त, फतेह खान, अमित वर्मा, विशेष चैरसिया, मो0 सादिक, आर्यन खान, विनीत तिवारी, उवैद अनवर, मो0 ईशान, अभिषेक वर्मा, विशाल कुमार, देवांग शुक्ला आदि बच्चों ने सहयोग किया तथा ट्रैफिक पुलिस के यातायात माह नवम्बर 2017 को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
इस यात्रा के तीसरे दिवस पर कल विद्यार्थियों द्वारा नगर के शाहपुरा कोठी चैराहा और नौरंगाबाद चैराहे पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।