Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोसुल में ISIS के आत्मघाती दस्तों के छक्के छुड़ा रहा यह’कॉमर्शियल ड्रोन’

मोसुल में ISIS और इराकी सेना के बीच छिड़ी अंतिम अब निर्णायक दौर पहुंच गई है। मोसुल एयरपोर्ट के नजदीक दोनों के बीच जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।इस बीच ISIS के आत्मघाती हमले को देखते हुए इराकी फौज ने भी अपनी रणनीति में बदलाव कर लिया है। नई रणनीति के तहत ISIS के कार हमलों का सामना करने और उन्हें तहस-नहस करने के लिए इराकी फौज अब छोटे कॉमर्शियल ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।

दुश्मन के मंसूबे ध्वस्त

कल की लड़ाई में इस नई तकनीक से इराकी सेना ने दुश्मन के कई मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। मोसुल में दुश्मन से लोहा ले रहे मोहम्मद सलीह खुद इस कार्रवाई का गवाह भी बने।

उन्होंने बताया कि ISIS के कार बम को खत्म करने के लिए पहले ड्रोन से उसकी जांच की गई। आत्मघाती होने का पता चलने के बाद उस पर हेलीकॉप्टर से हमला कर उस कार को नष्ट कर दिया गया।

इसके तुरंत बाद ही इसी तरह की दूसरी कार का भी पता चला। इराकी फौज की 15वीं डिवीजन के मोहम्मद सलीह ने बताया कि इन हमलों में ISIS के चार आतंकी भी मारे गए हैं। वह अपनी बटालियन के साथ मोसुल के दक्षिण में दुश्मन से लोहा ले रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.