Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोदी की मुठ्ठी से बस एक कदम दूर, इन 11 पन्नों में है भाजपा के गद्दारों की लिस्ट

subrata-roy पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया कि गुजरात का सीएम रहते उन्होंने रिश्वत ली थी। यह आरोप अरविंद केजरीवाल और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लगाए थे। दोनों ने सहारा का मामला उठाया था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में जमा सहारा की डायरी सामने आई है, जिसे लेकर लेकर राजनीति में उबाल आना तय माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक सहारा की डायरी में लेनदेन का जिक्र है। जोकि 11 पेज में दर्ज है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, इन 11 पेजों में पैसे लेने वालों में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम दर्ज हैं। इसममें 18 दलों के नेताओं के इस डायरी में दर्ज हैं। भाजपा, कांग्रेस, राजद, सपा, राकांपा,  जेएमएम, जेवीएम, टीएमसी के नेताओं के नाम शामिल हैं। इस डायरी में दो पेज हस्तलिखित भी हैं। एसआईटी के एक अधिकारी का कहना है कि फाइल में कुछ नाम नकली हो सकते हैं।

दरअसल बिड़ला और सहारा ग्रुप पर आयकर विभाग ने 2013 से 2014 के बीच छापे मारे थे। इन छापेमारी में कई अहम फाइलें बरामद हुई थीं। मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने इन फाइलों की जांच की मांग की थी। यह फाइले अब सुप्रीम कोर्ट में जमा हैं। सहारा की डायरी में 2010 में किए गए भुगतान का जिक्र है। इस डायरी में पांच पेज ऐसे भी हैं जिसमें 2013 और 2014 के बीच प्राप्त हुए पैसे की जानकारी सारणीबद्ध की गई है। हालांकि इस बारे में एसआईटी के अधिकारियों के मुताबिक डायरी के पन्ने और इसकी एंट्री नकली भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सहारा के एक अधिकारी ने अपने बयान में भी कहा कि उसने यह एंट्री दूसरी कंपनियों के अधिकारियों को झांसे में लेने के लिए की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.