Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला सशक्तिकरण की रोशनी बिखेर रही आईसीआरपी : निर्मल द्विवेदी 

देव श्रीवास्तव
ललखीमपुर खीरी।

आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन का नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शनिवार को समाप्त हो गया। शहर के आशीर्वाद पैलेस में चल रहे इस प्रशिक्षण में बहराइच और खीरी जिले के कुल 61 समूह सदस्यों ने भाग लिया। सभी को आईसीआरपी ने चयनित कर प्रशिक्षण दिया ।

  • समापन पर सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार निर्मल द्विवेदी ने कहा कि समूह की महिलाएं एक दीपक की तरह हैं, जो पहले स्वयं प्रकाशित होकर अब बाकी महिलाओ के जीवन मे प्रकाश ला रही हैं|
  • स्टेट एंकर पर्सन सुमन कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि जो दो दिवसीय फील्ड विजिट हुआ है। वह स्वयं के आकलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।
  • डिस्ट्रिक मिशन मैनेजर सुधीर कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया । स्टेट रिसोर्स पर्सन जया बिष्ट, डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन मृगांक शेखर उपाध्याय, प्रकाश कुमार, ऋचा श्रीवास्तव, रुचि देवी, रामकली, मोहन लाल, महेश आदि उपस्थित रहे ।