Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लॉन्च हुआ ये नया चीनी स्मार्टफोन, शियोमी को छोड़ सकता है पीछे

नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनिया आए दिन नए-नए स्मार्टपोन लाॅन्च करती रहती है। अभी हाल ही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड 10.or ने अपने स्मार्टफोन 10.or E को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपने एक और नए स्मार्टफोन 10.or G को लॉन्च कर दिया है। इसे 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 3 अक्टूबर से ग्रे और बियॉन्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके बैक में दिए गए दो कैमरे हैं। इसके बैक में दिए गए दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही इसमें डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1.2 नूगट पर चलता है और इसकी बैटरी 4000mAh की है। साथ ही कंपनी ने ये घोषणा की है कि इसमें एंड्रायड ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा।

दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाले 10.or G में 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 155x76x8.5mm मेजरमेंट वाले इस स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n और Bluetooth 4.2 मौजूद है।

10.or G में एक्सिलीरोमीटर, जायरोस्कोप, कॉम्पास, एंबीयंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे।