Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लॉन्च हुआ पैनिक बटन वाला पहला मोबाइल फोन ‘धाकड़’

22_02_2017-panicbuttonनई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने पैनिक बटन फीचर के साथ अपना नया स्मार्टफोन ‘धाकड़’ बाजार में उतारने का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इसमें विशेष पैनिक बटन उपलब्ध कराया गया है जो खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा। एलजी के इस स्मार्टफोन को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया।

टीआरएआइ की सिफारिशों के अनुसार एलजी ने देश भर में इमर्जेसी काल्स के लिए मोबाइल फोन्स में एक नंबर 112 को दिया है। इसे पैनिक बटन इम्पलीमेंटेशन के रूप में जाना जाता है।

5.3 इंच एचडी इन-सेल टच डिस्प्ले वाले इस फोन में एलजी ने कई नई खूबियों को शामिल किया है। प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि देश के लोगों के लिए तकनीकी उत्कृष्टता के माध्यम से सुरक्षित एवं सहयोगी परिवेश के निर्माण के लिए हम विभिन्न पहलों पर निरंतर काम कर रहे हैं। एलजी का यह प्रयास सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.